मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के उपरांत पांचों किशोरों के शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों के विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया और गांव में सन्नाटा छा गया। हर घर से रोने-बिलखने की आवाजें उठ रही थीं।
जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। अंचल अधिकारी को आपदा प्रबंधन विभाग के तहत आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का आदेश दिया है।
नहाने के दौरान डूबे सभी किशोर
यह हादसा कटरा प्रखंड के खंगुरा बंधपुरा पंचायत के गोरधोवा पुल के पास स्थित एक पोखर में हुआ। जानकारी के अनुसार, पांचों किशोर नहाने के लिए पानी में उतरे थे। इसी दौरान एक लड़का गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए बाकी साथी भी कूद पड़े, लेकिन सभी डूब गए। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। पोखर के किनारे चप्पल मिलने पर शक हुआ और गोताखोरों को बुलाकर बच्चों को बाहर निकाला गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों में खंगुराडीह गांव के मो. अनस (15) पुत्र मो. शहजाद, मो. हिदायतुल्ला (14) पुत्र मो. रेयाज, मो. हमजा अली (12) पुत्र मो. कल्लू उर्फ मुस्तफा, मो. रहमान (12) पुत्र मो. अफताब आलम और अब्बू तालीम (12) पुत्री नर्गिस प्रवीण शामिल हैं। घटना के बाद से सभी परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
डीएम की अपील
जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि यह बेहद हृदयविदारक घटना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधानों के अनुसार परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों को बिना तैराक की निगरानी के तालाब, नदी या गहरे पानी वाले स्थानों पर न भेजें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।