रोहतास पहुंचे नीतीश कुमार, पुण्यतिथि पर समाजसेवी रामायण राय को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को प्रसिद्ध समाजसेवी रामायण राय की पुण्यतिथि पर रोहतास के करगहर प्रखंड स्थित कुशही गांव पहुंचे. यहां मुखिया जी के बेटे और पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने मुख्यमत्री का अभिनंदन किया. कुसही गांव पहुंचने पर स्थानीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया और फूलों की माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

दिवंगत रामायण राय की पहचान इलाके में एक प्रख्यात समाजसेवी की रही है. उनके एक बेटे यूपीएससी पास करके बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के जिलाधिकारी हैं. जबकि दो अन्य गांव में ही रहते हैं. मुख्य रूप से खेती किसानी करने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामायण राय ने अपने मुखिया रहने के दौरान समाज के कल्याण के लिए कई बड़े काम किए थे.

Cm Nitish Bihar

मौके पर प्रदेश के मंत्री, अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, विधायक संतोष कुमार मिश्र, विधान पार्षद भीष्म सहनी, विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद राधा चरण सेठ, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह उपस्थित थे.

इनके अलावा बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, जदयू नेता ओम प्रकाश सेतु, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नवीन चंद्र झा, रामायण राय के दूसरे बेटे और पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, दिनेश कुमार राय की धर्मपत्नी अनीता कुमारी, रामायण राय के बड़े बेटे विनोद कुमार राय, छोटे बेटे अनिल कुमार राय और अन्य परिजन, रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार सहित अन्य व्यक्ति, वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here