बिहार लोक सेवा आयोग की प्रस्तावित शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले पात्रता परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी पटना कॉलेज से मार्च शुरू कर मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे।
जुलूस को रोकने के लिए डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की। अधिकारियों ने बातचीत कर अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं कराई जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान एक अभ्यर्थी बेहोश हो गया, जबकि कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।