पटना। बक्सर में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत डुमरांव में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता बदलाव की मांग कर रही है और शिक्षा तथा रोजगार के मुद्दों पर वोट करेगी। पीके ने यह भी कहा कि लोग लालू, नीतीश और मोदी से निजात पाना चाहते हैं।
प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और सत्ताधारी पार्टियां गरीब और प्रवासी बिहारियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश रच रही हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि आने वाले चुनावों में ये लोग उनके खिलाफ मतदान करेंगे। लेकिन सरकार और चुनाव आयोग जितने भी नाम काट लें, जो बचेंगे वे इन्हें हराने के लिए काफी होंगे। उनका मानना है कि इस साल नवंबर तक भाजपा और नीतीश सरकार बिहार से विदा हो जाएगी।
डुमरांव की सभा में प्रसिद्ध भोजपुरी लोकगायक भरत शर्मा ‘व्यास’ ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली। प्रशांत किशोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव चाहने वाले लोग जन सुराज से जुड़ेंगे।