साइकिल से दफ्तर पहुंचे तेज प्रताप, बोले- मुलायम सिंह मेरे सपने में आए, मुझे गले लगाया

बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप सिंह बुधवार को साइकिल से दफ्तर पहुंचे. इतना हीं नहीं उन्होंने बताया, ”नेताजी मुलायम सिंह यादव मेरे सपने में आए. उन्होंने मेरे साथ साइकिल भी चलाई.”

तेज प्रताप नीतीश के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं. वे बुधवार को अचानक साइकिल से दफ्तर पहुंच गए. इस दौरान जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से शरीर ठीक रहेगा. फिटनेस सही रहेगी. 

सुबह 9 बजे सपने में आए मुलायम- तेज प्रताप

तेज प्रताप ने दावा किया कि सुबह 9 बजे जब वे सो रहे थे, तब उन्हें नेताजी मुलायम सिंह सपने में दिखे. इस दौरान मुलायम सिंह ने उनसे बहुत सी बातें कीं. उन्हें गले लगाया. इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने उनके साथ साइकिल भी चलाई. इससे उन्हें साइकिल से दफ्तर आने की प्रेरणा मिली. 

अक्टूबर 2022 में हुआ मुलायम सिंह का निधन

मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर 2022 को हुआ था. वे 82 साल के थे. गुरुग्राम के मेदांता अस्पातल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में किया गया था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here