तेजस्वी यादव के सामने भड़का बुजुर्ग, कहा- …तो कर लूंगा आत्मदाह

मुजफ्फरपुर जिला सर्किट हाउस में मंगलवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे। अपनी शिकायत बताने के दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया, जिससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। उसके बाद हंगामा देख राजद के मीनापुर से विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने मोर्चा संभाला। फिर मामले में हस्तक्षेप करते हुए हंगामा कर रहे बुजुर्ग शख्स को समझाया। इस दौरान नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव भी अंदर मौजूद रहे।

Bihar News: An elderly man who came to complain to Tejashwi Yadav created a ruckus, RJD MLA Rajiv Kumar

पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि उनकी जमीन पर रोड बनाई जा रही है, जबकि वह जमीन उनकी निजी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार से कह-कह कर थक गया हूं। आज पता चला कि नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव आए हुए हैं। इसलिए उनसे मिलकर अपनी शिकायत करूंगा, वही मेरी तकलीफ को सुन सकते हैं और दूर कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज आया तो किसी ने मुझे मिलने नहीं दिया है, जिसे लेकर मुझे बहुत नाराजगी है। मेरी अपनी निजी जमीन पर कब्जा करके सड़क बनाई जा रही है और कोई भी सुनने को यहां तैयार नहीं है।

Bihar News: An elderly man who came to complain to Tejashwi Yadav created a ruckus, RJD MLA Rajiv Kumar

पीड़ित बुजुर्ग ने कहा कि अगर मेरी समस्या का समाधान नहीं होगा तो मैं आत्मदाह कर लूंगा। उसके बाद मौके पर RJD के एमएलए ने कहा कि आपकी जमीन को कोई जोत और ले नहीं सकता है। पीड़ित बुजुर्ग रामचंद्र राय बड़ा भारती पंचायत के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here