आरा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भीड़ से अपील की कि इस बार बिहार से बीजेपी को बाहर करें और नारा दिया, “अबकी बार बीजेपी होगी बिहार से बाहर।”
अखिलेश ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए इसे ‘जुगाड़ आयोग’ करार दिया। उन्होंने SIR को ‘सिरफिरा फैसला’ बताते हुए कहा कि लोगों के नाम काटने का तरीका उचित नहीं है।
सपा प्रमुख ने राहुल गांधी की मौजूदगी में तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव सत्ता में थे, तब लाखों लोगों को रोजगार मिला था और आगामी सरकार में युवाओं का पलायन रुक जाएगा। अखिलेश ने दावा किया कि बिहार में आने वाले समय में युवाओं का नहीं बल्कि बीजेपी का पलायन होगा।
वोटर अधिकार यात्रा का आज 14वां दिन है। अखिलेश यादव ने छपरा में यात्रा में शामिल होकर जनता को संबोधित किया। यात्रा का समापन पटना में होगा, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पदयात्रा करेंगे।