बिहार में सरकारी स्कूलों की बदल गई टाइमिंग, जान लें अब किस समय खुलेंगे स्कूल

बिहार में सरकारी स्कूलों की टाइमिंग लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि स्कूल अब सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शाम के चार बजे तक चलेगें. वहीं नीतीश सरकार की तरफ से शिक्षकों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है.

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूल साढ़े 9 बजे से शूरू होंगे. 10 बजे से क्लास शुरू होंगे. साढ़े 9 और 10 के बीच स्कूलों में प्रार्थना, छात्रों की ड्रेस चेक करना आदि जरूरी काम किए जाएंगे. स्कूल में चलने वाली क्लास का टाइम 40 मिनट का होगा. 10 बजकर 40 मिनट पर स्कूल की पहली घंटी होगी.

होमवर्क भी देना का आदेश

आदेश में ये भी निर्देश दिया गया है कि अगर किसी स्कूल में बोर्ड या सेंटअप की परीक्षाएं ली जा रही हो तो दूसरी कक्षाओं को स्थगित नहीं किया जाएगा. दूसरे क्लास के छात्रों का अध्ययन का काम चलता रहेगा. वहीं शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि प्रत्येक दिन छात्रों को होमवर्क दिया जाएगा साथ ही अगले दिन होमवर्क की जांच करनी होगी. स्कूल के रसोईघर, शौचालय, स्कूल परिसर आदि की साफ-सफाई का निरीक्षण करना प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी.

शिक्षकों को मिली राहत

शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों की टाइमिंग में किए गए बदलाव से शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है. काफी समय से शिक्षक स्कूल की टाइमिंग में बदलाव की मांग कर रहे थे. इससे पहले जो स्कूल का टाइम जारी किया गया था उससे शिक्षकों में भारी नाराजगी थी. स्कूल की टाइमिंग में बदलाव को लेकर शिक्षक कई बार मांग कर चुके थे.

सदन में भी स्कूलों की टाइमिंग का मुद्दा उठाया गया था. सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों से वादा किया था कि स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा. वहीं अब स्कूलों की टाइमिंग में हुए बदलवा से शिक्षकों को राहत में मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here