जमुआ थाना क्षेत्र में रविवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना जमुआ पेट्रोल पंप के पास हुई, जब एक तेज़ रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क किनारे बैठे लोगों को टक्कर मार दी।
मृत महिला की पहचान 40 वर्षीय बबीता देवी के रूप में हुई है, जो जमुआ निवासी हृदयानंद पंडित (प्रजापति) की पत्नी थीं। घायलों में उसी गांव के सलीम मंसूरी (30), सलीमुद्दीन अंसारी उर्फ बउल, सैफ मंसूरी और एक चार वर्षीय बच्चा शामिल हैं।
हादसे के बाद पलटी गाड़ी, चालक की पिटाई
टक्कर के बाद थार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। मौके पर जमा भीड़ ने गुस्से में चालक को पकड़कर मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध के चलते शव को नहीं उठाया जा सका। हालांकि, पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
ग्रामीणों ने लगाया जाम, यातायात ठप
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। बताया गया कि सभी पीड़ित खेतों से रोपनी कर लौट रहे थे और पेट्रोल पंप के पास आराम कर रहे थे, तभी बिक्रमगंज की ओर से आ रही थार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर ही बबीता देवी की जान चली गई, जबकि घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां से उन्हें करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का इलाज वहीं चल रहा है।