पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को अमृतसर में भारत-पाक व्यापार को लेकर एक बयान दिया है। सिद्धू ने कहा कि भारत-पाक व्यापार और इन 34 देशों से व्यापार का दायार 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं। लेकिन हम अभी केवल तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार कर रहे हैं। जो क्षमता का 5 प्रतिशत भी नहीं।

उन्होंने कहा कि पंजाब को पिछले 34 महीनों में चार हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस दौरान 15,000 नौकरियां भी चली गईं।  सिद्धू ने कहा कि मैं पहले भी अनुरोध कर चुका हूं अब भी अनुरोध कर रहा हूं कि व्यापार फिर से शुरू हो। इससे सबको फायदा होगा। 

https://twitter.com/ANI/status/1467112788745093122?t=lRy5HfGOCEKM3dIzRz6V8g&s=19

सिद्धू ने कहा कि इस बार चुनाव में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा होगा। मैं गारंटी देता हूं कि जल्द ही हम एक विजन देंगे। सभी लोगों के पास आंखे तो हैं, लेकिन विजन कुछ के पास ही है।