छत्तीसगढ़ की जेलों में गंगा स्नान: हर-हर गंगे के जयघोष से गूंजीं कारागार

छत्तीसगढ़ की जेलों में बंद कैदियों ने प्रयागराज से लाए गए त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से मंगलवार को स्नान किया। राज्य की पांच केंद्रीय जेलों, 20 जिला जेलों और आठ उप जेलों समेत सभी 33 जेलों में आज कैदियों ने स्नान किया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार और जेल प्रशासन की पहल पर जिला जेल धमतरी में निरूद्ध सभी 239 बंदियों को प्रयागराज महाकुंभ से प्राप्त पवित्र गंगाजल से आज सुबह 8 बजे सामुहिक स्नान कराया गया। सहायक जेल अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले गंगाजल का विधि-विधान से पूजा-अर्चना पानी टंकी को फूलों से सजाया गया और उसके बाद गंगाजल को पानी टंकी में समाहित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बंदियों को आध्यात्मिक शुद्धि का अनुभव कराना और उनकी मानसिक स्वास्थ्य मे सुधार लाना है। 

गंगाजल को भारतीय संस्कृति में पवित्र और शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है। जेल प्रशासन का मानना है कि गंगाजल से स्नान करने से बंदियों को मानसिक शांति, आध्यात्मिक रूप से मजबूती मिलेगी। साथ ही उनके भीतर आत्म परिवर्तन, सकारात्मक सोच, समाज की मुख्य धारा में जुड़कर बेहतर जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला जेल धमतरी में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से किया गया। इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक एन.के.डहरिया सहित जेल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोरबा और कटघोरा जेल में महाआरती के बाद गंगाजल स्नान

Ganga bath in Chhattisgarh jails Prisons reverberated with Har Har Gange slogans holy water of Maha Kumbh

कोरबा और कटघोरा जिला जेल में कैद बंदी कभी सपने में नहीं सोच होगा उसे प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के गंगाजल से स्नान करने का अवसर मिलेगा,  छत्तीसगढ़ के सभी 33 जेलों में कैद बंदियों के लिए यह हकीकत साबित हो रहा है. इन कैदियों को उनकी इच्छानुसार प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से सामूहिक स्नान कराया जा रहा है।इसी कड़ी में कोरबा जिला जेल और कटघोरा उप जेल में महाकुंभ से ले गए गंगाजल से उन्हें स्नान कराया गया। 

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ से कैदियों के लिए गंगाजल लाए हैं. इस गंगाजल से न केवल रायपुर सेंट्रल जेल के बल्कि राज्य के अन्य 4 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदी भी स्नान किया. इस स्नान के माध्यम से कैदियों ने मानसिक और आत्मिक शांति की प्राप्ति की आशा जताई जा रही है। इस आयोजन को लेकर महानिदेशक (जेल) हिमांशु गुप्ता ने विशेष व्यवस्था की है। छत्तीसगढ़ की सभी 33 जेलों में इच्छुक बंदियों को महाकुंभ संगम स्थल के पवित्र जल से स्नान किया है।

कोरबा जिला जेल और कटघोरा उप जेल में इस कार्यक्रम में बंदियों एवं जेल स्टाफ ने हर्षोउल्लास से भाग लिया गया है. यह कैदियों के बीच धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। कोरबा जिला जेल में 100 से अधिक कैदियों ने गंगाजल से स्नान किया। वही गंगा मा आरती की गई बारी-बारी से लोग स्नान किया जहां टंकी में गंगाजल डालकर विशेष पूजा अर्चना के बाद स्नान का कार्यक्रम शुरू किया गया इसी तरह कटघोरा जेल में भी कैदियों को गंगा स्नान कराया गया।

जशपुर जिला जेल में 418 बंदियों ने किया स्नान

Ganga bath in Chhattisgarh jails Prisons reverberated with Har Har Gange slogans holy water of Maha Kumbh

गृह एवं जेल मंत्री विजय शर्मा की पहल पर जशपुर जिला जेल में ऐतिहासिक महाकुंभ स्नान का आयोजन किया गया। इस दौरान 399 पुरुष और 19 महिला बंदियों कुल 418 बंदियों ने पवित्र स्नान कर आत्मशुद्धि का अनुभव किया।

जेल वार्डर गजेंद्र निषाद ने इस अनोखे आयोजन के लिए प्रयागराज संगम से विशेष रूप से जल लाया गया, जिसे जेल परिसर में बनाए गए विशेष स्नान कुंड में डाला गया। आज सुबह 9 बजे विधिवत पूजा-पाठ और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्नान का शुभारंभ हुआ। धार्मिक अनुष्ठान के दौरान बंदियों ने अपने पूर्व के कर्मों के प्रति गहरा पश्चाताप व्यक्त किया और जीवन में दोबारा कोई गलती न करने का संकल्प लिया। बंदियों ने इस आयोजन के लिए राज्य सरकार, गृह एवं जेल मंत्री विजय शर्मा और जेल प्रशासन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह स्नान उनके लिए केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और नए जीवन की शुरुआत का अवसर भी है।

इस पहल की सराहना करते हुए भाजपा नेता गोपाल कश्यप ने कहा कि कैदियों के मन में सुधार लाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए इस तरह के आध्यात्मिक आयोजन बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे जेल सुधार के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

महासमुंद में 505 बंदियों ने प्रयागराज से लाए गए जल से किया स्नान
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने के लिए लाखों लोगों की भीड़ रोज उमड़ रही है। हर कोई आस्था के इस महापर्व में डुबकी लगा रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में गृह एवं जेल विभाग की एक अनोखी पहल देखने को मिली है। महासमुंद जिला जेल में आज सजा काट रहे बंदियों के लिए कुंभ स्नान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा सहित अधिकारी-कर्मचारी और जेल में बंद 505 बंदियों के द्वारा मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना कर गंगा आरती की गई। जिसके बाद महाकुंभ से लाए गए गंगाजल को पानी की टंकियों में मिलाकर प्रतीक स्वरूप सभी बंदियों को गंगा स्नान कराया गया। गंगा स्नान करने के बाद बंदियों में महाकुंभ स्नान की एक अलग ही खुशी देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here