छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. पार्टी ने सूपड़ा साफ करते हुए महापौर के सभी 10 पदों पर जीत दर्ज की है. वहीं, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई है. छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों पर 11 फरवरी को मतदान हुआ था. वहीं, इसके नतीजे आज जारी किए गए हैं. इसमें बीजेपी ने नगर निगमों में मेयर पद के सभी सीटों पर अपना परचम फहराया है. हालांकि, कांग्रेस को नगर पालिका और नगर पंचायतों में कुछ सीटें हाथ लगी है.
नगर पालिका के 49 सीटों पर भी सबसे ज्यादा जीत बीजेपी को ही मिली है. नगर पालिका में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8, आम आदमी पार्टी को एक और 5 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोलते हुए बोदरी की एक सीट पर जीत हासिल की है. इसके अलावा नगर पंचायत की कुल 114 सीटों में बीजेपी को 81, कांग्रेस 22, बीएसपी को एक और निर्दलीय को 10 सीटें मिली हैं.