छत्तीसगढ़ में ईडी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: फूंका ईडी का पुतला

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में आज शनिवार को बेमेतरा में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया है। इस मौके पर बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को जारी समन के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व प्रभारी महामंत्री द्वारा बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराए जाने के बाद भी जबरिया ईडी कार्यालय में घंटों बैठाया गया और आगामी तीन मार्च को फिर से ईडी कार्यालय में बुलाया गया है। 

इस तानाशाही फरमान के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला स्तर पर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा ईडी के दुरुपयोग न केवल लोकतंत्र की नींव को कमजोर कर रहा है, बल्कि हमारे संविधान की मूल भावना पर भी हमला कर रहा है। ईडी, जो एक स्वतंत्र जांच एजेंसी होनी चाहिए, आज भाजपा के लिए एक राजनीतिक हथियार बन गई है। इसका प्रयोग विपक्षी दलों को कमजोर करने, उनके नेताओं को डराने और लोकतांत्रिक आवाज को कुचलने के लिए किया जा रहा है। 

कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, ताकि वे जनता के मुद्दों को उठाने से पीछे हट जाएं। यह केवल हमारे शीर्ष नेतृत्व तक सीमित नहीं है, बल्कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों को भी लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। बिना किसी ठोस आधार के उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं, गिरफ्तार किया जा रहा है और जांच के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में जिले के कांग्रेस के सभी विंग के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Congress protest against ED in Chhattisgarh ED effigy burnt slogans raised against central government

धमतरी में भी कांग्रेस का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में ईडी की दबिश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कथित तौर पर रेकी मामले को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया गया। वहीं धमतरी पहुँचे खेल एवं युवा कल्याण राजस्व, आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस के प्रदर्शन को दिखावा बताया है। इस के साथ ही कहा कि उनके प्रदर्शन में उनके साथ कोई नही है। छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में ईडी की दबिश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का रेकी कराने का आरोपी कांग्रेस ने सरकार पर लगाया है जिसको लेकर आज धमतरी में कांग्रेसियों ने गांधी मैदान के पास प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार और ईडी का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। 

कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार नगरीय निकाय चुनाव षड्यंत्र के तहत जीती है, दूसरी ओर पंचायत चुनाव में भाजपा पिछड़ रही है। जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का रेकी सरकार द्वारा करवाया जा रहा है, जो निंदनीय है। इसके साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में ईडी की दबिश देना दुर्भाग्यपूर्ण है, वहीं इस प्रदर्शन को धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि उनका धरना, आंदोलन सब दिखावा है।

Congress protest against ED in Chhattisgarh ED effigy burnt slogans raised against central government

कोंडागांव में कंग्रेस ने किया ईडी का पुतला दहन

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लगातार कार्रवाई के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे राज्य में ईडी और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इसी कड़ी में कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने भी प्रदर्शन कर ईडी को भाजपा का “गुलाम” बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड तक रैली निकाली और “ईडी मुर्दाबाद”, “केंद्र सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया।

ईडी भाजपा के इशारे पर कर रही काम- कांग्रेस

जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कहा कि ईडी का रवैया निष्पक्ष नहीं है, बल्कि वह भाजपा के एक अनुषांगिक संगठन की तरह कार्य कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ईडी और सीबीआई केवल कांग्रेस नेताओं को ही परेशान कर रही हैं, जो निंदनीय और अलोकतांत्रिक है।

Congress protest against ED in Chhattisgarh ED effigy burnt slogans raised against central government

बीजापुर में भी कांग्रेस ने फूंका ईडी का पुतला
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय बीजापुर में ईडी और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि “प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा प्रदेश कांग्रेस को जारी समन के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री द्वारा बिन्दुवार जानकारी उपलब्ध कराये जाने के बाद भी जबरिया ईडी कार्यालय में घंटों बैठाया गया और आगामी 03 मार्च को पुनः ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय भारतीय जनता पार्टी का एक अनुसांगिक संगठन की भांति कार्य करते हुए कांग्रेस पार्टी व पाटी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here