कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस को हथियार लेकर घूम रहे एक युवक की सूचना मिली। पथरीपारा इलाके से गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। जांच के दौरान युवक के जूते के अंदर भी अतिरिक्त कारतूस पाए गए।
पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपी बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है और कोरबा के श्री राम डोमेट्री होटल में रुका हुआ था। होटल में रूम नंबर 103 की जांच के दौरान और कारतूस बरामद किए गए। यह भी सामने आया कि आरोपी पिछले छह दिनों से होटल में था, लेकिन होटल संचालक बबलू यादव ने न तो पुलिस को इसकी सूचना दी और न ही एंट्री रजिस्टर में उसकी जानकारी दर्ज की।
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी कोरबा निवासी युवती से फ्री फायर गेम के जरिए दोस्ती हुई और बाद में बातचीत प्यार में बदल गई। वह युवती से मिलने के लिए बिहार से कोरबा आया था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि आरोपी के कब्जे से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। होटल संचालक को भी आरोपी बनाया गया है और दोनों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। आरोपी राहुल सिंह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ बिहार में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में बिहार पुलिस के संपर्क में है और आगे की जांच कर रही है।
एएसपी नीतिश ठाकुर ने अपील की कि बाहर से आने वाले राहगीरों और होटल में ठहरने वाले लोगों की सूचना पुलिस को तुरंत दी जाए, अन्यथा होटल संचालक और किराएदार के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।