महादेव बेटिंग एप मामला: भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर

महादेव बेटिंग एप मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर एफआईआर दर्ज की है। इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बघेल को आरोपी बनाया गया है। वे छह नंबर के आरोपी बनाए गए हैं। एफआईआर में बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं।

अब सीबीआई इस मामले में पूर्व सीएम बघेल से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई ने हाल ही में देशभर में भूपेश बघेल समेत तमाम आरोपियों के 60 जगहों पर छापेमारी की थी। कई राजनेता, नौकरशाह और पुलिस अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई थी। इनमें छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में छापे मारे  गए थे। इस दौरान कई राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों के परिसरों पर तलाशी लेकर छानबीन की गई थी। सीबीआई इस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here