छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात एक गंभीर सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम खम्हार के बजारडांड़ पारा के पास रात लगभग 8 बजे एक अज्ञात वाहन तेज गति और लापरवाही से चला रहा था, जिसने पैदल घर लौट रहे मजदूर ललित विश्वकर्मा (ऊंकाडांड़) को टक्कर मार दी।
इस हादसे में ललित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से ग्रामीणों और मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि ललित मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।