भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा। पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज कर 2-0 की बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम करने की मजबूत स्थिति में पहुंचना चाहेगी। इसके लिए मंगलवार को खिलाड़ियों ने नेट्स पर लंबा अभ्यास सत्र किया।
रोहित और कोहली का तेज अभ्यास सत्र
वरिष्ठ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अभ्यास के दौरान थ्रो-डाउन विशेषज्ञों के खिलाफ लंबा समय बिताया। दोनों खिलाड़ियों की आगामी 2027 वनडे विश्व कप तक टीम में मौजूदगी पर चल रही चर्चाओं के बीच नेट्स पर उनका यह मेहनती सत्र काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।
कोहली बेहद लय में दिखाई दिए। उन्होंने दाएं हाथ के रघु और बाएं हाथ के नुवान सेनेविरत्ने की थ्रो-डाउन गेंदों पर धारदार शॉट खेले। कुछ गेंदें बल्ले से चूकती दिखाई दीं, लेकिन अधिकांश पर उन्होंने शानदार टाइमिंग के साथ जवाब दिया।
कोहली और गंभीर के बीच दूरी बनी रही
अभ्यास के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर दोनों नेट्स पर खिलाड़ियों की तैयारी पर नजर बनाए हुए थे। कोहली अपना सत्र खत्म कर दो बल्ले कंधों पर रखकर सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए, और इस दौरान उन्होंने गंभीर से कोई बातचीत नहीं की। हाल के दिनों में भारतीय क्रिकेट के माहौल को लेकर चर्चा में बने ‘कोहली–गंभीर समीकरण’ को देखते हुए यह दृश्य कई तरह की अटकलों को जन्म देने वाला रहा।
रोहित और गंभीर के बीच छोटी बातचीत
इसके कुछ देर बाद जब रोहित शर्मा अभ्यास समाप्त कर ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे, तो उन्होंने गंभीर से थोड़ी देर रुककर बातचीत की। इस बातचीत का विषय सामने नहीं आया, लेकिन दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण चर्चा देखी गई।
अभ्यास में रोहित और कोहली भले ही केंद्र में रहे हों, मगर अन्य खिलाड़ियों ने भी मैदान पर पूरा दम लगाया। यशस्वी जायसवाल बड़े शॉट खेलते दिखे, जबकि ऋषभ पंत ने अभ्यास सत्र के अंतिम हिस्से में बल्लेबाज़ी की।
सेकेंड वनडे से पहले का यह पूरा अभ्यास सत्र इस बात का संकेत है कि भारतीय टीम सीरीज में मजबूत पकड़ बनाने के इरादे से पूरी तैयारी कर चुकी है।