बीजापुर में गुरुवार को आयोजित हुई प्रेस वार्ता में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य ठेकेदारी प्रथा से हो। विधायक ने कहा कि वर्तमान में बीजापुर जिले की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य सरकारी प्रथा से कराना संभव नहीं है, इसलिए इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण ठेकेदारी प्रथा से ही होना चाहिए। इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ तेंदूपत्ता हितग्राहियों को मिलेगा।
विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजापुर जैसे आदिवासी जिले की भौगोलिक परिस्थिति और बैंकिंग सुविधाओं की कमी, आवाजाही के लिए परिवहन व्यवस्था की कमी को देखते हुए तेंदूपत्ता सीजन वर्ष 2025 का तेंदूपत्ता हितग्राहियों को नकद भुगतान हो और तेंदूपत्ता की दर को 5500 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये प्रति मानक बोरा किया जाए और तेंदूपत्ता तोड़ाई कार्य संपादित करने में लगे फड़मुंशियों को 25000 रुपये प्रति वर्ष देने की मांग भाजपा सरकार से की है।
नकद भुगतान किया जाएगा
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा के 2023 के चुनावी घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ को याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में कहा था कि भाजपा की सरकार बनते ही तेंदूपत्ता हितग्राहियों को तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र में ही नकद भुगतान किया जाएगा, हर ग्राम पंचायत में नकद भुगतान करने के लिए बैंक खोले जाएंगे, लगातार 15 दिनों तक तेंदूपत्ता की कटाई व खरीदी की जाएगी और फड़मुंशियों को प्रतिवर्ष 25000 रुपये अलग से भुगतान किया जाएगा।
हर गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने की व्यवस्था करें
विधायक विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के बने डेढ़ साल होने को हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ में किए गए एक भी वादे को आज तक पूरा नहीं कर सकी। भाजपा सरकार अपने 2023 के चुनावी घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ में किए गए वादे के अनुरूप तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता का नकद भुगतान करें, 15 दिनों तक तेंदूपत्ता की कटाई कराएं, हर गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने की व्यवस्था करें और फड़मुंशियों को 25000 हजार रुपये प्रति वर्ष दें।
तेंदूपत्ता ग्रामीण आदिवासियों के आय का मुख्य स्रोत
प्रेस वार्ता में विधायक विक्रम मंडावी यह भी कहा कि तेंदूपत्ता ग्रामीण आदिवासियों के आय का मुख्य स्रोत है, जिसके लिए ग्रामीण साल भर इंतजार करते हैं, लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण ग्रामीणों को परेशानी होगी, जिस गांव में तेंदूपत्ता की कटाई नहीं हो पाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। कुल मिलाकर भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है। भाजपा सरकार 2023 के अपने चुनावी घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ के अनुरूप काम नहीं करती है तो आगामी दिनों में भाजपा के घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्या नीना रावतिया उद्दे, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, जनपद उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी, मिच्चा मुतैया, सोमारु नाग, जनपद सदस्य मनोज अवलम, सरिता चापा, जिला कांग्रेस महामंत्री सुखदेव नाग, महामंत्री जितेंद्र हेमला, पार्षद बेनहुर रावतिया, प्रवीण डोंगरे, पुरुषोत्तम सल्लूर, कलाम खान, कविता यादव,रजिया बेगम, गीता कमल, संजना चौहान, बोधि ताती सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।