छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी की जानकारी एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ईमेल में दोपहर ढाई बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह ईमेल कश्मीर से भेजा गया है। इसमें तमिलनाडु में एआईएडीमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी की हत्या की साजिश का भी उल्लेख है।

  • ‘तमिलनाडु के भ्रष्ट अधिकारियों ने रची साजिश’

ईमेल में लिखा है कि यह हमला तमिलनाडु से ध्यान भंग करके छत्तीसगढ़ की तरफ मोड़ने की सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। इसमें दावा किया गया है कि यह साजिश अंतरराष्ट्रीय संगठन कार्टेल और तमिलनाडु के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने रची है। ईमेल में यह भी लिखा है कि आरएक्स-एस गैलीलियो रिमोट कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से धमाका किया जाएगा।

कलेक्ट्रेट में बढ़ाई गई सुरक्षा

जिला प्रशासन ने धमकी को बेहद गंभीरता से लिया है। बम निरोधक दस्ते को तुरंत कलेक्ट्रेट बुलाया गया। भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। कलेक्ट्रेट और आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया है। पूरे कार्यालय में चप्पे-चप्पे को छाना जा रहा है। इस बीच कवर्धा के जिला अधिकारी ने लोगों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने को तैयार है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here