छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में बुधवार देर रात एक भयावह घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्महाउस से स्क्रैप व्यवसायी अश्रफ मेमन सहित तीन लोगों के शव बरामद किए गए। शुरुआती जांच में सभी की हत्या गला दबाकर किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

घटना अशरफ मेमन के निजी फार्महाउस की है, जहां देर रात पुलिस को सूचना मिलने पर टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। फार्महाउस के अंदर तीन लोगों के शव मिले—इनमें अशरफ मेमन के अलावा एक स्थानीय युवक और बिलासपुर निवासी एक अन्य युवक शामिल है। शवों की स्थिति और घटनास्थल के हालात देखकर साफ है कि वारदात बेहद क्रूरता से अंजाम दी गई है।

तिहरे हत्याकांड से शहर में दहशत का माहौल फैल गया है। पुलिस ने फार्महाउस को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया है और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, और उम्मीद जताई है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या की प्रवृत्ति और समय को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है। फिलहाल पुलिस सभी संभावित angles—व्यावसायिक विवाद, निजी रंजिश और आपसी झगड़े—पर जांच आगे बढ़ा रही है।