विष्णु देव साय ने पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की मौत पर जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 30 नागरिकों की मौत की आशंका है. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. यह हमला बैसरन नामक घास के मैदान में हुआ. यहां आज सुबह पर्यटकों का एक समूह घूमने गया था. बैसरन में ये पर्यटक कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात सहित कई राज्यों से आए थे.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के दुःखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है. आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता.

Cm Sai Tweet

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

इस आतंरी हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और उचित कदम उठाने को कहा. पीएम मोदी के निर्देश पर हालात का जायजा लेने गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंचे.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने इस आतंकवादी हमले को हाल के सालों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं अधिक बड़ा बताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here