नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए आवंटित सरकारी आवास में नवीनीकरण का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बंगले के इलेक्ट्रिकल और अन्य ज़रूरी उपकरणों के लिए लगभग 60 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। यह कार्य विशेष रूप से बंगला नंबर-1 में किया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री खुद निवास करेंगी।
बंगले के लिए दो फ्लैट आवंटित
पिछले महीने मुख्यमंत्री को दो बंगले आवंटित किए गए थे—बंगला नंबर 1 को आवास के रूप में जबकि नंबर 2 को कैंप कार्यालय के तौर पर उपयोग में लाया जाएगा। वर्तमान में नवीनीकरण का कार्य बंगला नंबर 1 में किया जा रहा है।
रेनॉवेशन में शामिल हाई-एंड सुविधाएं
जारी टेंडर दस्तावेज़ के अनुसार, बंगले में 9.3 लाख रुपये की लागत से 5 एलईडी टीवी, 7.7 लाख में 14 एयर कंडीशनर और 5.74 लाख में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही, लगभग 1.8 लाख रुपये की लागत से रिमोट कंट्रोल से संचालित 23 सीलिंग फैन लगाए जाने हैं।
इसके अलावा, UPS सिस्टम पर 2 लाख रुपये, OTG (ओवन टोस्ट ग्रिल) पर 85 हजार, एक वॉशिंग मशीन पर 77 हजार और डिशवॉशर पर 60 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
रोशनी और रसोई से जुड़े अन्य उपकरण भी शामिल
नवीनीकरण में रोशनी के लिए 115 यूनिट्स जैसे लैंप, वॉल लाइट, हैंगिंग लाइट और तीन बड़े झूमर लगाने का प्रस्ताव है, जिन पर 6 लाख रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त, 63 हजार रुपये का गैस स्टोव, 32 हजार का माइक्रोवेव और 91 हजार की लागत से 6 गीजर भी बंगले में लगाए जाएंगे।
4 जुलाई को खुलेगा टेंडर, 60 दिनों में पूरा होगा कार्य
इस टेंडर की बोली प्रक्रिया 4 जुलाई को खोली जाएगी और 60 दिन के भीतर सारा कार्य पूरा कर लिए जाने की योजना है। फिलहाल सीएम रेखा गुप्ता शालीमार बाग स्थित अपने निजी आवास में रह रही हैं।
टाइप-7 श्रेणी का नया सीएम आवास
भाजपा सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उपयोग में लाया गया 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगला अब उनके दल के मुख्यमंत्री के लिए नहीं होगा। सीएम पद ग्रहण करने के 100 दिन बाद रेखा गुप्ता को राजनिवास मार्ग स्थित प्लॉट नंबर 8 पर स्थित टाइप-7 श्रेणी का बंगला आवंटित किया गया है, जहां पहले उपराज्यपाल के सचिवालय का संचालन होता था।
Read News: भारत में प्याज निर्यात पर एक स्थिर नीति लागू करने की आवश्यकता- अशोक बालियान