बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित जी-ब्लॉक में रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक केबल फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल पर भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक मशीन मौके पर भेजी गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।