दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में बीती देर रात एक इमारत में भयंकर आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को नियंत्रित करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिए।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है और कर्मी लगातार बढ़ती लपटों को नियंत्रित करने में जुटे हैं। फिलहाल आग पूरी तरह नहीं बुझाई जा सकी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।