दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज बारिश के दौरान अशोका पार्क स्थित कृत्रिम झील में डूबने से एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सलमान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह अपने दोस्तों के साथ झील किनारे मौजूद था, तभी फिसल कर गहरे पानी में गिर पड़ा और डूब गया। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि यह केवल दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।
सलमान मूल रूप से मेरठ (यूपी) के मवाना क्षेत्र का रहने वाला था और इन दिनों अपने पिता के साथ दिल्ली के खिजराबाद गांव में रहता था। बुधवार को वह गांव से लौटने के बाद अपने दोस्तों से मिलने अशोका पार्क गया था। बारिश के दौरान झील किनारे बैठते समय वह फिसला और पानी में गिर गया। साथ मौजूद दोस्तों के पास तैराकी का अनुभव नहीं था, जिससे कोई मदद नहीं मिल सकी और सलमान पानी में डूब गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बारिश की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें आईं, लेकिन देर रात करीब 10:50 बजे झील से सलमान का शव बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
शाहीनबाग में सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत
वहीं बुधवार को ही शाहीनबाग इलाके में एक और जानलेवा हादसा सामने आया। ठोकर नंबर-3 के पास बाइक सवार एक इंजीनियर अफसर हुसैन (30) की तेज बारिश के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही उनका निधन हो गया।
अफसर, जो यूपी के बिजनौर जिले के स्योहारा के निवासी थे, वर्तमान में जैतपुर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वे गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। हादसे के समय वह काम से लौट रहे थे। घटनास्थल पर उनका टूटा हुआ हेलमेट भी बरामद हुआ है।
घटना की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को खबर दी। मृतक के साले नईम भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।