उत्तर-पश्चिम जिले की पुलिस ने गुरुवार तड़के मजनू का टीला क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान 19 वर्षीय नितिन के रूप में हुई है, जो जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने जानकारी दी कि नितिन पर जहांगीरपुरी में फायरिंग और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है। गुरुवार सुबह करीब 3:50 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नितिन मजनू का टीला मेट्रो स्टेशन के पास दिखाई दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की।
पुलिस द्वारा रोके जाने पर नितिन बाइक से भागने लगा और पीछा कर रही टीम पर दो राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली उसके बाएं पैर में लगी। उसे तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस के खोखे और एक बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है।