दिल्ली में जलभराव से मौतों पर आप का भाजपा पर हमला, चार इंजन की सरकार नाकाम

दिल्ली में लगातार हो रहे जलभराव और बारिश से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की मौत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की सरकार दिल्लीवासियों के लिए मुसीबत बन गई है। उनका आरोप है कि जलभराव रोकने में विफल रहने के बावजूद भाजपा जिम्मेदारी से बचने के लिए दूसरों पर आरोप मढ़ रही है।

भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सवाल किया कि क्या पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत, निजी स्कूलों में भारी फीस वृद्धि और बार-बार होने वाले बिजली कटौती के लिए भी अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं? उन्होंने कहा कि डिसिल्टिंग के तमाम दावों के बावजूद दिल्ली बार-बार डूब रही है और इस बरसात में अब तक 24 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

दो मासूमों की मौत पर सरकार को घेरा
बसंत विहार के बसंत नगर में डीडीए की दीवार गिरने से 9 साल के दो बच्चों की मौत के मामले में AAP ने दुख जताया। पार्टी नेताओं ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और मदद का आश्वासन दिया। AAP का आरोप है कि भाजपा की ‘चार इंजन वाली सरकार’ की लापरवाही से दो मासूमों की जान गई।

जलभराव पर विधायक का व्यंग्य
तिलकनगर से AAP विधायक जरनैल सिंह ने जलभराव के बीच बोटिंग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर तंज कसा कि अब दिल्ली में राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गली-मोहल्लों में ही “फर्स्ट क्लास राफ्टिंग” का इंतजाम हो चुका है। उन्होंने कहा कि लोग कार की जगह बोट खरीद लें, क्योंकि रेखा गुप्ता सरकार जलभराव रोकने में पूरी तरह विफल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here