दक्षिण दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन इलाके में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया है। पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बुधवार रात बेघर हुए परिवारों से मुलाकात के बाद आरोप लगाया कि सैकड़ों लोगों के पास न तो रात में ठहरने की जगह है और न ही भोजन की व्यवस्था।

आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देर रात पोस्ट कर बताया कि वे भूमिहीन कैंप में विस्थापित परिवारों के साथ समय बिता रही थीं। उन्होंने लिखा, “कुछ बच्चों ने दिनभर कुछ नहीं खाया और कई परिवार खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं। इनका हाल देखकर मन व्यथित है। बीजेपी को इन गरीबों की बद्दुआ लगेगी।”

https://twitter.com/AtishiAAP/status/1932860416150884679

विशेष शिविर लगाने का ऐलान

आतिशी ने जानकारी दी कि उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की और कई परिवारों के लिए रात में ठहरने की व्यवस्था भी करवाई। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि गुरुवार से वे अपने विधायक कार्यालय में विशेष समाधान शिविर लगाएंगी, जिससे इन लोगों की समस्याओं का हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा, “आप पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।”

AAP का विरोध जारी, हिरासत में ली गई थीं आतिशी

इससे पहले 10 जून को आतिशी कालकाजी में चल रहे अतिक्रमण हटाने के विरोध में पहुंची थीं। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लिए जाने से पहले आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था, “कल ये झुग्गियां तोड़ी जाएंगी और मुझे आज जेल भेजा जा रहा है क्योंकि मैं इन लोगों के लिए आवाज उठा रही हूं। बीजेपी और रेखा गुप्ता को इन गरीबों की हाय लगेगी।”

DDA का पक्ष

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अभियान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पांच एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए की गई थी। डीडीए के अनुसार, पुनर्वास और पुनर्स्थापन की पात्रता 2015 में निर्धारित नीति के अनुसार जांची गई थी, जिसके तहत कुछ लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था दी गई जबकि कुछ अपात्र पाए गए।

डीडीए के बयान के अनुसार, बुधवार को जिन 344 झुग्गियों को हटाया गया, वे ज्यादातर खाली थीं और इन पर कोई अदालती रोक नहीं थी।