दिल्ली में हुए आतंकी विस्फोट मामले को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सांसद मसूद आतंकवादी हमला करने वालों को गुमराह युवा बताते हुए उनकी हरकतों को सही ठहराने जैसा संदेश दे रहे हैं। पूनावाला ने आरोप लगाया कि यह पूरा पारिस्थितिकी तंत्र ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ के बजाय ‘वोट बैंक राजनीति’ को प्राथमिकता दे रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “जब से यह आतंकवादी हमला हुआ है, तब से कांग्रेस और उससे जुड़े लोग आतंकवादियों का बचाव कर रहे हैं। महबूबा मुफ्ती, हुसैन दलवई, अबू आजमी, इमरान मसूद या अनुमा आचार्य—यह लोग हमेशा आतंकवादियों का बचाव करते आए हैं।” उन्होंने इसे तुष्टीकरण की पुरानी नीति बताते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ हमेशा आतंकवादियों के साथ रहा है। पूनावाला ने कहा कि यह बयान देश की सुरक्षा के प्रति कांग्रेस की संवेदनहीनता का प्रतीक है।

इमरान मसूद का बयान
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि दिल्ली विस्फोट में शामिल लोग गुमराह हैं और उनकी हरकतें इस्लाम की सही तस्वीर पेश नहीं करतीं। मसूद ने उस वीडियो का उल्लेख किया जिसमें कथित आरोपी उमर उल नबी ने आत्मघाती हमले को सही ठहराने की बात कही थी और कहा कि वे उस विचार से सहमत नहीं हैं।

मसूद ने स्पष्ट किया कि इस्लाम में किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या और निर्दोषों की हत्या को जायज नहीं ठहराया गया है। उन्होंने कहा, “आप आत्महत्या कर रहे हैं और साथ में निर्दोष लोगों को मार रहे हैं, यह इस्लाम का रास्ता नहीं है और न ही इसकी सिखावट है।”