नई दिल्ली। कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने भारत आईं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, मोदी ने आनंद का स्वागत करते हुए कहा कि उनका यह दौरा भारत-कनाडा संबंधों को नई गति और ऊर्जा देगा।

इस वर्ष मई में कनाडा की विदेश मंत्री बनने के बाद यह आनंद की भारत की पहली यात्रा है। पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, कृषि और जन-जन संबंधों में सहयोग बढ़ाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ हाल ही में हुई बैठक में भी द्विपक्षीय सहयोग के कई पहलुओं पर चर्चा हुई थी।

आनंद ने प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर के साथ भी बैठक की। इस दौरान जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच हाल ही में हुई टेलीफोन बातचीत और अन्य चर्चा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अहम रही हैं। उन्होंने आनंद के दौरे को साझेदारी को और गहरा करने का अवसर बताया।

वहीं, आनंद ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जयशंकर के साथ हुई बातचीत को सार्थक और रचनात्मक बताया। उन्होंने कहा कि आज की चर्चा दोनों देशों के बीच संयुक्त बयान और द्विपक्षीय सहयोग के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

आनंद का यह दौरा 2023 में दोनों देशों के बीच उत्पन्न तनाव को कम करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 2023 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री कार्नी ने भारत पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में संभावित भूमिका का आरोप लगाया था।