नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीवीआईपी क्षेत्र माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन को चेन स्नेचिंग की वारदात का शिकार होना पड़ा। यह घटना उस वक्त घटी जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। बाइक सवार एक अज्ञात बदमाश उनकी सोने की चेन झपटकर मौके से फरार हो गया।

सांसद सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु भवन में निवास करती हैं और मयिलादुथुराई से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सुबह लगभग 6:15 बजे, वह डीएमके सांसद रजती के साथ पोलिश दूतावास के पास टहल रही थीं, तभी अचानक एक स्कूटर सवार युवक ने उनकी चेन झपटी और तेज़ी से भाग निकला। आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख पाया।

https://twitter.com/ANI/status/1952236227668627653

घटना के बाद सुधा रामकृष्णन ने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर घटना की जानकारी देते हुए दिल्ली में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

दिल्ली जैसे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में एक सांसद के साथ ऐसी वारदात ने राजधानी की कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।