दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास में आयोजित जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था। घटना के बाद उन्होंने पहला सार्वजनिक बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसे कायराना प्रयास उनके हौसले को कभी कमजोर नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मुझ पर हुआ हमला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं था, बल्कि यह दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर सीधा प्रहार था। शुरुआत में स्वाभाविक रूप से सदमे में थी, लेकिन अब स्वस्थ महसूस कर रही हूं। सभी शुभचिंतकों से अनुरोध है कि अनावश्यक परेशान न हों, मैं जल्द ही आपके बीच कार्य करती नज़र आऊंगी।”
उन्होंने आगे कहा कि जनसमस्याओं के समाधान और जनता से जुड़ाव की प्रक्रिया पूर्व की तरह ही प्रतिबद्धता और गंभीरता से जारी रहेगी। रेखा गुप्ता ने समर्थकों के स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार जताते हुए कहा कि यही उनका सबसे बड़ा बल है और अब वह पहले से अधिक ऊर्जा व समर्पण के साथ जनता के बीच सक्रिय रहेंगी।