हमले के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचीं सीएम रेखा, बोलीं- न डरूंगी, न रुकूंगी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में गांधीनगर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा, “आपकी मुख्यमंत्री न डरेगी, न रुकेगी।” सीएम ने गांधीनगर के लोगों के बीच अपनी खुशी व्यक्त करते हुए दो बड़े उपहार देने की घोषणा की।

पहला उपहार अरविंदर सिंह लवली को पूरे यमुना पार का जिम्मा सौंपना है। सीएम ने बताया कि अरविंदर सिंह लवली को यमुनापार विकास बोर्ड का चेयरमैन भी बनाया गया है और आदेश कार्यक्रम से पहले ही जारी कर दिए गए थे। दूसरा उपहार यह है कि हर्ष मल्होत्रा और अरविंदर सिंह लवली को यह निर्देश दिया गया है कि वे जितना भी विकास कार्य करना चाहें, बजट की चिंता न करें, सरकार सभी खर्चों को मंजूरी देगी।

सीएम ने यमुनापार में किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि इलाके को देहरादून एक्सप्रेस मिला है, डीटीसी बसों का फ्लीट सुधारा गया है और इलैक्ट्रिक बसों को जोड़ा गया है। रूट मैपिंग की शुरुआत यमुनापार से की जाएगी।

यमुना नदी की सफाई को लेकर सीएम ने कहा कि मां यमुना को स्वच्छ देखने की आस रखने वालों को जल्द ही अविरल बहती नदियां दिखाई देंगी। पानी और सीवर की लाइनें बिछाई जाएंगी, और वह इस दिशा में लगातार काम करती रहेंगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने स्थानीय उद्योग और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांधी नगर की मार्केट अब राजधानी के अन्य क्षेत्रों में लोगों को आकर्षित कर रही है और रेडीमेड कपड़ों की इस विशेषज्ञता को विश्व स्तर पर ले जाना जरूरी है।

सीएम ने अरविंदर सिंह लवली के बारे में कहा कि वह विकास और बदलाव के लिए बीजेपी में शामिल हुए और उनके लिए मुख्यमंत्री और मंत्री के पद छोटे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लिए विजन वाले नेताओं की जरूरत है और पिछले 10 सालों में दिल्ली पिछड़ गई।

सीएम ने यह भी भरोसा दिलाया कि यमुनापार के इलाके में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और उनके प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here