दक्षिण दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में शनिवार शाम एक पांच मंजिला इमारत में गंभीर दरारें पड़ गईं, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय मालवीय नगर पुलिस ने इमारत में रहने वाले लगभग 10 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकालकर बचाव सुनिश्चित किया। यह इमारत ऐतिहासिक बेहलोल लोधी की कब्र के पास स्थित है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 7:15 बजे बीट अधिकारी सिपाही दीपक को सूचना मिली कि चिराग दिल्ली स्थित मकान नंबर 95/2A में गंभीर दरारें आ गई हैं। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मालवीय नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पहले ही सुनिश्चित कर लिया गया कि इमारत के सभी परिवार और आसपास के मकानों में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं, ताकि किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके।
इस पांच मंजिला इमारत में करीब 10 परिवार रह रहे हैं। वहीं, बेहलोल लोधी की कब्र के आसपास कई अन्य ऐतिहासिक निर्माण भी मौजूद हैं। दिल्ली नगर निगम (MCD), जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), सिविल डिफेंस और अन्य संबंधित विभागों की टीमें इमारत की स्थिति का आकलन कर रही हैं। पुलिस ने क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है और सभी विभागों के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।