दिल्ली। मध्य दिल्ली के चांदनी महल स्थित फाटक तेलीयान इलाके में मंगलवार सुबह एक 72 वर्षीय बुजुर्ग शहाबुद्दीन पर दो स्कूटी सवार बदमाशों ने गोलियां चलाकर हमला किया। आरोपियों ने चार से पांच राउंड फायर किए और फिर मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग के पीठ और गर्दन में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर क्राइम टीम और एफएसएल को बुलाया। जांच में मौके से खोखे और कारतूस बरामद किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि चांदनी महल थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि शहाबुद्दीन का संपत्ति को लेकर बेटे गुड्डू और पोतों के साथ विवाद चल रहा था, जिसके चलते दो साल पहले उन्हें बेदखल कर दिया गया था। वर्तमान घटना में पोतों पर ही शहाबुद्दीन को निशाना बनाने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक, शहाबुद्दीन का स्क्रैप कारोबार है और वे रोज सुबह सैर के लिए निकलते हैं। मंगलवार को जैसे ही वह घर से बाहर आए, दो स्कूटी सवार बदमाशों ने हेलमेट पहनकर उन पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पड़ोसियों व परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना के बाद शहाबुद्दीन का बेटा और पोते अपने घर बंद करके फरार हो गए हैं। पुलिस उन्हें ढूंढ रही है और मामले की जांच अभी भी जारी है।