नई दिल्ली। दिल्ली की जिला अदालतों के वकील उपराज्यपाल द्वारा 13 अगस्त को जारी आदेश के विरोध में लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी कामकाज नहीं करेंगे। आदेश के अनुसार, अब पुलिस थानों से सीधे अदालतों में साक्ष्य पेश कर सकेगी।
दिल्ली बार काउंसिल की समन्वय समिति के अतिरिक्त महासचिव तरुण राणा ने बताया कि 25 अगस्त को हुई बैठक में आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि 26 अगस्त को सभी जिला अदालतों में वकील कामकाज का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकारी वकीलों, ईडी और सीबीआई के अभियोजकों सहित नायब अदालतों में तैनात पुलिस अधिकारियों को अदालतों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
राणा ने आगे कहा कि यह अधिसूचना आम जनता के हितों के खिलाफ है, इसलिए 26 अगस्त को जिला अदालत परिसरों के बाहर प्रदर्शन भी किया जाएगा ताकि लोगों को इस फैसले के प्रभाव के बारे में बताया जा सके।
गौरतलब है कि वकील 22 अगस्त से हड़ताल पर हैं और सोमवार को भी उन्होंने अदालतों में कार्य नहीं किया।