नई दिल्ली: दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने दावा किया कि 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्षगांठ पर हुई चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता ने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिसे मिश्रा ने 'पाप' करार दिया।

मिश्रा ने कहा कि इस घटना के बाद से आतिशी गायब हैं और उन्हें मीडिया के सामने आने से रोका गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंजाब सरकार और पुलिस का सिस्टम इस मामले को छिपाने के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की कि इस मामले में भागीदार न बनें।

'आतिशी कहां हैं?'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल मिश्रा ने कहा, "आतिशी की गैरमौजूदगी इस बात का संकेत है कि उन्होंने जानबूझकर यह किया। इस मामले को छुपाया जा रहा है, और हम चुप नहीं रहेंगे। अरविंद केजरीवाल को आतिशी से माफी मंगवानी चाहिए। मैं चाहूंगा कि आतिशी मीडिया के सामने आएं।"

इस दौरान उन्होंने एक पोस्टर भी दिखाया, जिस पर 'लापता' लिखा था और सवाल उठाया, 'आतिशी मार्लेना कहां हैं?'

पंजाब पुलिस ने दिल्ली विधानसभा से मांगा जवाब

वहीं, दिल्ली विधानसभा द्वारा आतिशी के कथित छेड़छाड़ वीडियो को प्रसारित करने के आरोप में कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में पंजाब पुलिस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। इन अधिकारियों ने नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन का समय मांगा है।