दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 4 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन बरामद

दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एंटी-नारकोटिक्स सेल ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग तस्करों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 1 किलो 12 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

महिला तस्कर से मिली सुराग
जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भलस्वा डेयरी स्थित कलंदर कॉलोनी सर्विस रोड से 23 वर्षीय महिला अफसाना को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

रात में छापेमारी कर दो और गिरफ्तार
पूछताछ में अफसाना ने अपने सप्लायरों के नाम उजागर किए। इसके बाद देर रात पुलिस ने छापेमारी कर उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया। इनमें 37 वर्षीय नरेन्द्र को बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पास से उसकी स्कूटी सहित पकड़ा गया, जबकि उसकी पत्नी ज्योति उर्फ मानशी को घर से दबोचा गया।
तलाशी में उनके घर से 712 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस तरह तीनों के पास से कुल 1012 ग्राम हेरोइन मिली।

जांच जारी
पुलिस के मुताबिक जब्त मादक पदार्थ की कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

पिछले हफ्ते भी हुई थी बड़ी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले गुरुवार को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को 30.595 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान विवेक कुमार उर्फ किट्टू (19 वर्ष) के रूप में हुई थी। उसे आईएसबीटी आनंद विहार के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here