नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड के साथ कोहरे ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार देर रात से छाया घना कोहरा बुधवार सुबह और ज्यादा गहरा हो गया। कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे हवाई, रेल और सड़क यातायात पर व्यापक असर पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिली, जहां उड़ानों का संचालन बाधित हो गया।
घने कोहरे के चलते बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 148 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। इनमें 78 उड़ानें दिल्ली आने वाली थीं, जबकि 70 उड़ानें यहां से रवाना होने वाली थीं। इसके अलावा 220 से अधिक फ्लाइट्स अपने तय समय से देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। खराब मौसम के कारण दो उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट्स की ओर मोड़ना भी पड़ा। गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रतिदिन औसतन 1300 से अधिक उड़ानों की आवाजाही होती है, ऐसे में मौसम की मार का असर बड़े स्तर पर पड़ता है।
DIAL ने दी स्थिति की जानकारी
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि विजिबिलिटी में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, हालांकि कुछ उड़ानों पर अभी भी असर बना रह सकता है। DIAL ने कहा कि एयरपोर्ट पर तैनात ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और सभी टर्मिनलों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय का बयान
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी कोहरे की स्थिति को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने बताया कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा उड़ान सेवाओं को प्रभावित कर सकता है। एयरलाइंस को निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रियों को समय पर जानकारी दें और देरी या रद्द उड़ानों की स्थिति में रीबुकिंग, रिफंड और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करें।
रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित
कोहरे का असर हवाई सेवाओं तक सीमित नहीं रहा। कई लंबी दूरी की ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। वहीं, सड़क पर वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा बने रहने की संभावना है।