दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच तेज मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।
बुध विहार थाना प्रभारी करुणा सागर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने हथियारबंद बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पांच संदिग्ध रोहिणी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और तीन अपराधियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान गोगी गैंग के सक्रिय सदस्यों के रूप में हुई है। इस गिरोह के सदस्य दिल्ली-एनसीआर में हत्या, लूट, रंगदारी और सुपारी किलिंग जैसी वारदातों में शामिल पाए जाते रहे हैं। पुलिस लंबे समय से इस गैंग की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई इलाके में बढ़ती गैंगवार की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से की गई। हाल ही में जेल से रिहा हुए गैंग के कुछ सदस्य फिर से सक्रिय हो गए थे।
घायल बदमाशों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किस वारदात की योजना बना रहे थे और उनके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।