गुरुग्राम। सेक्टर-29 स्थित पांच सितारा होटल क्राउन प्लाजा में गुरुवार दोपहर एक आईटी इंजीनियर का शव उसके कमरे के बाथरूम से बरामद होने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 38 वर्षीय विजय सरूप के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु का निवासी था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार, विजय बेंगलुरु की एक निजी आईटी कंपनी में कार्यरत था और चार दिन पहले आधिकारिक कार्य से गुरुग्राम आया था। उसने होटल क्राउन प्लाजा में ठहरने की व्यवस्था की थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि विजय दो विदेशी सहयोगियों के साथ गुरुग्राम आया था। गुरुवार को उसके दोनों साथी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। काफी समय तक विजय के कमरे से बाहर न आने और फोन कॉल का कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने होटल प्रबंधन को इसकी सूचना दी।
होटल स्टाफ द्वारा कमरे की जांच करने पर विजय को बाथरूम में मृत अवस्था में पाया गया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और होटल स्टाफ व साथ आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।