दिल्ली के पेपर मार्केट इलाके में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच को क्षेत्र में बदमाशों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने तत्काल घेराबंदी की।

पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें काबू में लेकर हिरासत में लिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।