बस्ती। आनंद विहार से सहरसा जा रही 15558 डाउन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार तड़के विस्फोट की घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के समय ट्रेन गौर रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज के पास खड़ी थी। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया, जबकि कुछ यात्री डर के मारे ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर भागने लगे।
स्थानीय लोगों और यात्रियों के अनुसार ट्रेन में दो लोग झुलस गए। प्रारंभिक अनुमान यह लगाया जा रहा है कि किसी यात्री के पास पटाखा था, जो अचानक फट गया। घटना की सूचना मिलने के बाद गौर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझा-बुझाकर ट्रेन में वापस बैठाया। ट्रेन लगभग 34 मिनट तक ओवरब्रिज के पास खड़ी रही और बाद में सिग्नल मिलने के बाद आगे रवाना हुई।
इस बीच, गौर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर डाउन ट्रैक के पास एक लगभग 31 वर्षीय युवक का शव पाया गया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि यह युवक ट्रेन में हुई भगदड़ के दौरान गिरा हो सकता है। हालांकि, जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने कहा कि भगदड़ के दौरान युवक के गिरने की पुष्टि नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।
जांच के तहत जीआरपी बस्ती विस्फोट की वास्तविक वजह और मृतक युवक की पहचान कर रही है।