दिल्ली और पूरे एनसीआर में सर्दी, घना कोहरा और प्रदूषण मिलकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। मंगलवार सुबह राजधानी घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई, जिससे कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई। धौला कुआं, द्वारका एक्सप्रेसवे, कर्तव्य पथ और अक्षरधाम क्षेत्र में सुबह के समय कोहरा छाया रहा। कम विजिबिलिटी के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। इसी बीच कर्तव्य पथ पर 2026 गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के तहत रिहर्सल भी जारी रही। कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन पर असर न पड़े, इसके लिए रेलवे की ओर से भी सतर्कता बरती जा रही है।

फरीदाबाद में कोहरे से यातायात प्रभावित

फरीदाबाद में लगातार तीसरे दिन घने कोहरे ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। कई स्थानों पर कुछ मीटर दूर तक भी साफ दिखाई नहीं दे रहा, जिससे सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है। सुबह काम पर निकलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप

उत्तर भारत के बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। रविवार रात इस मौसम का सबसे घना कोहरा दर्ज किया गया, कई जगहों पर दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई। हालात ऐसे रहे कि सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। दिल्ली में 600 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ा, जबकि 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चलीं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार और झारखंड में शीतलहर के कारण लोग ठिठुरते रहे।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को कुछ इलाकों में दिन के तापमान में सामान्य से 4–5 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। जम्मू, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, यूपी और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में देर रात से सुबह तक बेहद घना कोहरा दर्ज किया गया। जम्मू और देहरादून में दृश्यता 50 मीटर, बिलासपुर में 40 मीटर तक सिमट गई।

कोहरे में छिपा ताजमहल

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल घने कोहरे के कारण नजरों से ओझल रहा। यहां दृश्यता 30 मीटर तक दर्ज की गई। मेरठ, हिसार, चंडीगढ़ और दिल्ली के पालम व सफदरजंग क्षेत्रों में भी विजिबिलिटी 30 से 50 मीटर के बीच रही। पंजाब और मध्य प्रदेश के कई शहरों में हालात और खराब रहे, जहां दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

दिल्ली-एनसीआर में हवा बेहद खराब

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने भी हालात बिगाड़ दिए हैं। सोमवार शाम तक दिल्ली का औसत एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया। नोएडा में यह स्तर 410 दर्ज किया गया। गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और मेरठ में भी हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

कोहरे से उड़ानें और ट्रेनें बेहाल

घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 128 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि करीब 470 उड़ानों में देरी हुई। कुछ विमानों को दूसरे शहरों की ओर मोड़ना पड़ा। कई एयरलाइंस ने खराब मौसम के चलते उड़ानों में कटौती की बात कही।

रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित रहा। राजधानी, तेजस और अन्य प्रमुख ट्रेनें 8 से 16 घंटे तक की देरी से चलीं। लंबी दूरी के यात्रियों को सर्दी में स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ा।

प्रदूषण को लेकर सियासत तेज

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी ने टोल प्लाजा को बड़ा कारण बताते हुए भाजपा शासित एमसीडी पर निशाना साधा। आप नेताओं का कहना है कि टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से प्रदूषण और बढ़ रहा है। वहीं, महापौर ने इन आरोपों को भ्रामक बताते हुए कहा कि टोल प्लाजा को लेकर नगर निगम ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। एक जनवरी को हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। नए साल पर अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान फॉग लाइट और लो-बीम हेडलाइट के इस्तेमाल की सलाह दी है। तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने को कहा गया है।

ठंड, कोहरा और प्रदूषण के इस तिहरे असर ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।