दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार को कार में हुए बम ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बदायूं, अलीगढ़, पीलीभीत समेत अन्य जिलों में पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रमुख सार्वजनिक स्थल, रेलवे और बस स्टेशन, होटल, ढाबा और लॉज में चेकिंग की जा रही है। भीड़भाड़ वाले बाजारों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों का सक्रिय निगरानी अभियान
डीएम अवनीश राय और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। लावेला चौक, बस व रेलवे स्टेशन, घंटाघर, सराफा बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्धों की चेकिंग तेज कर दी गई है। दिल्ली के लिए रोडवेज बसों में आने-जाने वाले यात्रियों की भी नियमित पूछताछ और सामान की जांच की जा रही है।
खुफिया एजेंसियां भी तैनात
सुरक्षा व्यवस्था में खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं। पुलिस की एसओजी टीम लगातार निगरानी कर रही है और बस व रेलवे स्टेशनों के आसपास सादी वर्दी में पुलिस टीमें संदिग्धों पर नजर रख रही हैं।
अलीगढ़ में विशेष सतर्कता
अलीगढ़ शहर में संवेदनशील और सांप्रदायिक स्थलों पर गश्त बढ़ाई गई है। सार्वजनिक स्थलों पर बीडीएस के साथ चेकिंग की जा रही है। चूंकि अलीगढ़ सिमी का गढ़ रहा है, इसलिए यहां आतंकियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। रात में होटलों और बाहरी इलाकों में भी सघन निगरानी की योजना बनाई गई है।
पीलीभीत में भी हाई अलर्ट
पीलीभीत जिले में सोमवार शाम से ही सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियों ने शहर और भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। सीमावर्ती इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
ताजमहल के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था
दिल्ली में धमाके के बाद आगरा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। ताजमहल के पास अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।