दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के 99वें वार्षिक दिवस समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी। सीएम ने कहा, "मैं असुरी शक्तियों से डरने वाली नहीं हूं, मुझे तूफानों से जूझने की आदत है। आज मेरे साथ दिल्लीवालों का प्यार और आशीर्वाद मेरी ताकत बनकर मौजूद है।"

इसके अलावा, सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उन्हें SRCC के शिक्षकों और छात्रों से संवाद करने का अवसर मिला। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और कॉलेज परिवार को शुभकामनाएँ दीं। सीएम ने अपने कॉलेज जीवन की यादों को सुनहरा बताते हुए युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन का एक हिस्सा राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित करें और मिलकर एक नई, बेहतर और सशक्त दिल्ली का निर्माण करें।

https://twitter.com/gupta_rekha/status/1959167274838856041

उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त की सुबह दिल्ली सीएम हाउस में जनसुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था। करीब 40 वर्षीय राजकोट निवासी राजेश खिमजी ने इस हमले को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पांच दिन की हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच अभी जारी है।