दिल्ली में सांसद आवास परियोजना का लोकार्पण, पीएम मोदी ने सौंपी चाबियां

नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बने 184 नए टाइप-7 बहुमंजिला फ्लैटों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10 बजे उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सिंदूर का पौधा भी रोपा।

सांसदों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इस परिसर में हर फ्लैट करीब 5,000 वर्ग फुट का है, जिसमें आवास के साथ-साथ कार्यालय और स्टाफ के लिए भी स्थान है। परियोजना में हरित प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है और यह जीआरआईएचए 3-स्टार रेटिंग मानकों तथा राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 के अनुरूप है। सभी भवन भूकंपरोधी हैं और दिव्यांगजन के अनुकूल डिज़ाइन से सुसज्जित हैं।

परिसर को ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और प्रभावी कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। निर्माण में एल्युमीनियम शटरिंग के साथ मोनोलिथिक कंक्रीट जैसी उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया गया, जिससे समय पर कार्य पूर्ण होने के साथ संरचनात्मक मजबूती भी सुनिश्चित हुई।

सांसदों के लिए उपयुक्त आवास की कमी को देखते हुए यह परियोजना शुरू की गई। सीमित भूमि उपलब्धता के कारण ऊंची इमारतों पर जोर दिया गया ताकि भूमि का अधिकतम उपयोग हो और रखरखाव लागत कम रखी जा सके। परिसर में सामुदायिक केंद्र, कर्मचारियों के आवास और कार्यस्थल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जो जनप्रतिनिधियों के कार्य को सहज बनाएंगी।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर में व्यापक और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here