दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज इंडिगो की करीब 58 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके अलावा, अन्य एयरलाइनों की कुछ उड़ानें भी प्रभावित रही। इंडिगो ने रद्द की गई उड़ानों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट पर सामान्य उड़ान संचालन जारी है, लेकिन कुछ प्रस्थान और आगमन प्रभावित हो सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी एयरलाइन से उड़ानों की ताजा जानकारी लेते रहें। एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ सभी टर्मिनल पर यात्रियों की मदद के लिए उपलब्ध हैं।
एअर इंडिया ने जताई कठिनाई
एअर इंडिया ने बताया कि 15 दिसंबर को दिल्ली और उत्तरी भारत में घने कोहरे के कारण कई एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुईं। इसके चलते एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ गई और पार्किंग की समस्या उत्पन्न हुई। एअर इंडिया की कुछ उड़ानों को देरी या रद्द करना पड़ा। एयरलाइन ने कहा कि ऐसी परिस्थितियां उनके नियंत्रण से बाहर हैं, लेकिन प्रभावित यात्रियों के लिए टीम 24 घंटे काम कर रही है, ताकि उन्हें रद्द हुई उड़ानों के लिए रिफंड या रीबुकिंग उपलब्ध कराई जा सके।
मौसम का असर
भारतीय मौसम विभाग ने 16 दिसंबर को भी सुबह के समय घने कोहरे की संभावना जताई है, जिससे दृश्यता कम रहने की आशंका है। इस कारण कई एयरलाइनों ने पहले से निर्धारित उड़ानों को रद्द किया है।
यह स्थिति इंडिगो समेत अन्य एयरलाइनों के परिचालन पर फिलहाल भी प्रभाव डाल रही है और यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की गई है।