इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। इंडिगो ने घोषणा की है कि 15 अप्रैल 2025 से टर्मिनल 2 पर आने और वहां से प्रस्थान करने वाली उसकी सभी उड़ानें टर्मिनल 1 से संचालित होंगी।
आगे बताया कि इंडिगो की फ्लाइट्स अब इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 से संचालित होगी। टर्मिनल 2 से इंडिगो के किसी भी विमान का प्रस्थान और आगमन नहीं होगा।