रामलीला मैदान में एसएससी छात्रों पर लाठीचार्ज, केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

दिल्ली के रामलीला मैदान में SSC छात्र परीक्षाओं में अनियमितताओं, तकनीकी खामियों, गलत परीक्षा केंद्रों और प्रशासनिक त्रुटियों के विरोध में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि भाजपा की तानाशाही और गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि SSC परीक्षा की गड़बड़ियों के खिलाफ छात्रों ने महीनों तक न्याय की मांग की, लेकिन उनकी आवाज सुनने की बजाय रात में उन पर लाठियां बरसाई गईं।

केजरीवाल ने आगे लिखा कि सोचिए… जिन छात्रों के हाथ कल किताबों से भरे होने चाहिए थे, आज उन पर चोट के निशान हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मीडिया कर्मियों को खबर कवर करने से रोका गया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र और सिस्टम की धज्जियां उड़ाते हुए विरोध की आवाज दबा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष या सवाल पूछने वालों पर लाठीचार्ज किया जाता है, लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है, और नियम-कानून अपनी मर्जी से बदल दिए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here